नोएडा, अगस्त 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी में लोगों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर रविवार को प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में बिल्डर प्रबंधन द्वारा रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे निवासी अधिक परेशान है। सोसाइटी में रहने वाले जीपी शुक्ला और विशाल ने बताया कि सोसाइटी में करीब 500 परिवार रहते हैं, जिनकी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। बेसमेंट में वर्षों से पानी जमा है, जिससे पिलर कमजोर हो गए हैं और इमारत की संरचना को भारी नुकसान पहुंच रहा है। किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सोसाइटी में लिफ्ट का संचालन ठीक से नहीं होता है। आए दिन लिफ्ट खराब हो जाती है, जिसमें लोग फंस जाते हैं। साथ ही, लिफ्ट खराब होने पर लोगों को सीडी का सहारा लेना पड़ता है, जिससे बुज़ुर्ग, ...