नोएडा, जून 1 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा वन के लोगों ने रविवार को बिल्डर प्रबंधन के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री और रखरखाव के मुद्दे को उठाया। उनका आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी के रखरखा में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे सोसाइटी के लोग अधिक परेशान है। सोसाइटी में रहने वाले जेपी पांडे ने बताया कि पिछले दो वर्ष से लोग रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर प्रबंधन से बात करने पर केवल आश्वासन मिलता है। अभी तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। वहीं, लोगों का कहना है कि 3.54 रुपए प्रति स्क्वायर के हिसाब से रखरखाव शुल्क देते है, लेकिन सोसाइटी का रखरखाव ठीक नहीं हो रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट को कूड़ा घर बना दिया गया है। ग्रीन बेल्ट नष्ट हो रही है। स्वीमिंग पूल में ...