नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राजधानी के किंग्सवे कैंप स्थित सेवा कुटीर में संचालित महाविद्यालयी दृष्टिहीन छात्रों के छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि बीते एक वर्ष से छात्रावास में व्यवस्थाएं पूरी तरह अव्यवस्थित हैं। इससे उनकी पढ़ाई, सांस्कृतिक गतिविधियां और खेलकूद तक गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। छात्रों का कहना है कि यह हॉस्टल दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित होता है, लेकिन इसकी लगातार उपेक्षा हो रही है। इसलिए मजबूरी में हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रावास में नए विद्यार्थियों का नामांकन रोक दिया गया है, जबकि उनकी कक्षाएं दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में जुलाई से ही शुरू हो चुकी थीं। ...