मथुरा, मई 27 -- ज्यादातर लोगों का पसंदीदा खेल क्रिकेट बन चुका है। वन डे के बाद टी-20 और फिर आईपीएल आने के बाद यह खेल घर-घर पहुंच चुका है। युवा चाहते हैं कि क्रिकेट में नाम कमाया जाए। क्रिकेट में नाम कमाकर शोहरत और पैसा दोनों मिलते हैं। लेकिन जिले के एकमात्र गणेशरा स्टेडियम में क्रिकेट का कोई कोच नहीं है और यही कारण है कि स्टेडियम में क्रिकेट का कोई खिलाड़ी रजिस्टर्ड नहीं है। जिसके कारण क्रिकेट के खिलाड़ी अलग-अलग अकादमियों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिले में आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट क्रिकेट अकादमी हैं। अगर बात करें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तो एसोसिएशन में मथुरा जिला क्रिकेट संघ से 275 खिलाड़ी रजिस्टर्ड हैं। जिन्होंने अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23, सीनियर तथा वुमेंस में अंडर-15, अंडर-19, अंडर-23 तथा सीनियर वर्ग में रजिस्ट्रेशन फॉ...