संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में अधिकारी और जनप्रतिनिधि जहां चहुंओर विकास की गंगा बहाने की बातें कर रहे हैं, वहीं जिला मुख्यालय की हाइडिल कॉलोनी और स्टेशन पुरवा की बदहाली इन दावों को आईना दिखाने का काम कर रही है। इस मोहल्ले की टूटी सड़कें, जाम नालियां, गंदगी की भरमार, चहुंओर फैली अव्यवस्थाएं और इस मोहल्ले के वीरान पड़े विशेष स्थान अपने साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एक समय था जब यह हाइडिल कॉलोनी हमेशा गुलजार रहती थी। इसी कॉलोनी में रोडवेज था, रोडवेज समाप्त होने के बाद पुलिस लाइन आया। पुलिस लाइन चले जाने के बाद यह स्थान पूरी तरह से वीरान हो चुका है। यहां की रेलवे क्रासिंग आवागमन में बाधक बनती है। पुराना बस स्टेशन बंद होने के बाद भवन खंडहर हो गया है। इस क्षेत्र रोजगार करने वाले दुकानदारों का व्यवसाय च...