जहानाबाद, नवम्बर 22 -- गांवों में भी भाड़े पर सभी तरह के साधन कंबल से लेकर टेंट तक उपलब्ध आवागमन की सुविधा होने से गांवों में आकर लोग कर रहे शादी- विवाह मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में इन दिनों लग्न का जोर बना हुआ है। चारों तरफ शादी का माहौल बना हुआ है। शहनाइयों के साथ परंपरागत शादी गीतों से जैसे माहौल ही मांगलिक हो गया है। लेकिन पहले इस मौसम में ग्रामीण इलाकों में काफी कम शादियां होती थी। सिर्फ शहरों में कुछ बड़े घरों में ही जाड़े में शादियां होती थी। लेकिन ग्रामीण इलाकों में भी जाड़े में शादियां बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। शादी विवाह संपन्न करने वाले बुजुर्ग पुरोहित शिवजी पांडेय ने बताया कि इधर 10 वर्षों में जाड़े में शादियां अधिक हो रही है। पहले शादी ज्यादातर गर्मी के समय में फागुन से लेकर जून, जुलाई तक होता था। उन्होंने बताया कि जाड़े ...