गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- गाजियाबाद। गौर होम्स सोसाइटी के लोगों ने रविवार को जरूरी सुविधाएं न मिलने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एओए के पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसाइटी में आठ टॉवरों में एक हजार से अधिक फ्लैट हैं। इनमें लगभग चार हजार लोग रहते हैं। सोसाइटी एओए के अधीन है। यहां फैली अव्यवस्था, सुविधाओं की कमी और चुनावों में एओए की मनमानी के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने विरोध दर्ज कराया। सोसाइटी में रहने वाले जय गौतम ने आरोप लगाया कि कई वित्तीय अनियमित्ताएं व्याप्त हैं। एओए कमेटी में पिछले आठ साल से एक ही गुट के पदाधिकारी हैं। एओए न तो चुनाव होने देती है और ना ही आमसभा करती है। बीपी वशिष्ठ का आरोप है कि फर्जी तरीके से कुछ लोगों को बुलाकर वार्षिक बैठक करा दी जाती है, जिसमें मनमाने तरीके से निर्ण...