रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, संवाददाता। परिवहन व्यवसायियों ने सुकुरहुटू स्थित ट्रांसपोर्टनगर गेट के पास शुक्रवार को प्रदर्शन किया। रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के सदस्य एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए और धरना देकर सरकार को प्रतीकात्मक संदेश दिया। व्यवसायियों ने कहा कि सरकार से परिवहन व्यवसायियों का शोषण बंद करने की मांग हो रही है। व्यवसाय करने की सुविधा देने की भी अपील की जा रही है। व्यवसायियों का कहना है कि वे सभी तरह के अग्रिम कर देते हैं, लेकिन अब राज्य सरकार नए कर के रूप में व्यवसायिक वाहनों से निगम कर लेने की तैयारी में है। सरकार के इसी रवैये इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बताया गया कि बीते वर्ष 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टनगर का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। प्रदर्शन में राजकिशोर सिंह...