संतकबीरनगर, मई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के लिए नि:शुल्क प्रसाधन उपलब्ध न कराना उनके लिए महंगा पड़ेगा। इसके लिए जिले के प्रत्येक पंपों पर जांच करने के लिए संबंधित क्षेत्र के आपूर्ति निरीक्षक को दी गई है। संसाधन न रहने व उनमें ताले, सफाई समेत अन्य में लापरवाही पर पांच हजार से लेकर 25 हजार रूपये तक जुर्माना लगेगा। आयुक्त खाद्य व रसद विभाग के द्वारा जिला आपूर्ति को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि राष्ट्रीय राज मार्गों व अन्य जगहों पर स्थापित पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप पर ग्राहकों को प्रसाधन उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। अधिकांश जगहों पर तो प्रसाधन तो वनवा दिया गया है लेकिन उनमें ताले लगे रहते हैं। कर्मचारियों के प्रयोग के लिए केवल वे खुले रहते हैं। वही कुछ जगहों पर प्रसा...