नवादा, मई 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। करोड़ों रुपये की लागत से बना बुधौल बस स्टैंड पर सुविधाएं तो हैं, लेकिन बसों के नहीं खुलने के कारण यहां सन्नाटा पसरा रहता है। जबकि डीएम ने सभी बसों का परिचालन यहां से करने के कई आदेश दिए, लेकिन गिनती की बसें यहां से चलती हैं। हालत यह है कि टाइल्स से चमकते फर्श, टॉयलेट, यूरिनल, यात्री शेड, काउंटर जैसी यात्री सुविधाएं अब खराब होने लगी हैं। पानी के लिए बना वाटर पोस्ट और हैंडपंप भी खराब पड़ा है। रखरखाव के अभाव में बैठने का इंतजाम भी बदहाल है। यात्रियों के नहीं आने के कारण खाने का इंतजाम भी न के बराबर है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में ही अवस्थित लेकिन प्रमुख शहरी क्षेत्र से लगभग तीन किमी बाहर बुधौल स्थित बस पड़ाव नंबर दो वाहन संचालकों की अव्यवस्था के कारण पूरी तरह से निरर्थक साबित हो रही है। लगभग चार वर्...