पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़। जिले के गोपीनाथपुर में हुए साम्प्रदायिक विवाद की घटना को साल भर से अधिक हो चुका है। प्रशासनिक व राजनीतिक हस्तक्षेप व सक्रियता से आज स्थानीय लोग तो शांतिपूर्ण जीवन-यापन कर रहे हैं, परंतु एक शख्स आज भी अपने हक के लिए दर-दर भटक रहा है। हम बात कर रहे हैं गोपीनाथपुर में साम्प्रदायिक विवाद के दौरान प्रशासन को बिजली, गद्दा, चादर, तकिया व अन्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले टेंट संचालक कौशर अली की। इन सामग्री की आपूर्ति कर प्रशासन को कौशर अली ने सुविधा तो दी परंतु प्रशासन इसे भुगतान करना ही भूल गया। हालात यह हैं कि कौशर अली कभी बीडीओ, सीओ तो कभी राजनेताओं के घर का चक्कर काट रहा है। कौशर अली का दावा है कि सामग्री का भाड़ा व क्षतिपूर्ति मुआवजा के एवज में उसका 1.14 लाख से अधिक का बकाया है, जिसे प्रशासन भुगतान नहीं कर रहा है। ...