काशीपुर, जनवरी 30 -- महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। पॉलीप्लैक्स कॉर्पोरेशन लि. के सीएसआर फंड से 7-5 लाख रुपये पिंक टॉयलेट के लिए स्वीकृत हुए हैं, जिसे लेकर तहसील परिसर में चयनित भूमि पर पिंक टॉयलेट बनना शुरू हो गए हैं। इससे पहले एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट एवं कंपनी के एचआर हेड डीके वर्मा ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। गुरुवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने नारियल फोड़कर पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने पिंक टॉयलेट बनने के बाद उसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराने की भी बात कही। बता दें कि बाजपुर नगर में महिलाओं के लिए शौचालय की मांग लगातार लोगों की जा रही थी। आपके अपने अखबार 'हिंदुस्तान' ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसपर नगर पालिका के निवर्तमान प्रशासक ...