फरीदाबाद, जुलाई 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज विभाग शिव भक्तों के लिए सात बसें अतिरिक्त चलाएगा। अधिकारियों का दावा कि शिव भक्तों की मांग के अनुसार अस्थाई परमिट लेकर भी इससे ज्यादा संख्या में बसों को चलाया जाएगा। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही बसों के ठीक ढंग से संचालन के लिए आदेश जारी किए जाएंगे। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज ने बताया कि फरीदाबाद डिपो से हर साल की तरह कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए हरिद्वार के लिए करीब सात बसें अतिरिक्त चलाई जाएंगी। फिलहाल दो बसें बल्लभगढ़ से हरिद्वार रूट पर चल रही हैं। इसके अलावा एक बस पलवल से वाया बल्लभगढ़-हरिद्वार के बीच चल रही हैं। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है। बड़ी संख्या में श...