देहरादून, अगस्त 9 -- मसूरी से सटे सुवाखोली में ट्रांसफार्मर की तार टूटने से अफरा-तफरी मच गई। आस पास के क्षेत्र व दुकानों में करंट फैल गया। हालांकि बड़ा हादसा होते होते टल गया। गौरतलब है कि सुवाखोली में ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग विगत दो वर्षों से की जा रही है लेकिन विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। शनिवार को सुबह सात बजे अचानक ट्रांसफार्मर में लगी बिजली की तार टूट गयी व पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया। करंट की चपेट में दो कुत्ते आ गये व पास ही में एडवेंचर स्पोटर्स हाई फ्लाई में करीब दस मिनत तक करंट दौड़ता रहा। गनीमत रही कि इस समय वहां पर पर्यटक नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्रवासी विगत दो वर्षों से ट्रांसफार्मर हटाने व जर्जर तारों को हटाने की मांग कर कर रहे...