रामगढ़, जुलाई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सुवर्ण वणिक धर्मशाला गोला परिसर में रविवार की रात सुवर्ण वणिक समाज की बैठक अध्यक्ष राजेश चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समाजिक बुराइयों को मिटाने का संकल्प लेते हुए 9 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें जयनंदन पोद्दार, टिकेश्वर पोद्दार, प्रेम जीत पोद्दार, कालीदास पोद्दार, सुखदेव पोद्दार, रोशन पोद्दार, राजेश पोद्दार, विकाश पोद्दार, अमर पोद्दार चुने गए। कुछ सदस्यों का चयन अगले रविवार को आयोजित बैठक में चयन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर गौर चंद्र पोद्दार, पंचम पोद्दार, शत्रुघन पोद्दार, बसंत पोद्दार, पंचम चंद्र पोद्दार, लालटू चंद्रा, प्रताप पोद्दार, संजय पोद्दार, अनूप पोद्दार, नवदीप पोद्दार, संतोष चंद्र पोद्दार, समीर पोद्दार, नरेंद्र नाथ चौधरी, सुभाष पोद्दार, दीपक पोद्दार, जयंत प...