मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्राथमिक खंड में मंगलवार को सुवर्णप्राशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें अरुण, उदय और प्रभात के बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह, बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी, प्राथमिक खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या सुजीता कुमारी ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह ने कहा कि सुवर्णप्राशन आयुर्वेद का अमृत है। इसके सेवन से विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों को घर पर भी बच्चों के लिए इसका सेवन करने की सलाह दी। बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी ने कहा कि इसके नियमित सेवन से बच्चों ...