भभुआ, दिसम्बर 3 -- मगरमच्छ से मछुआरों, पशुपालकों, किसानों व ग्रामीणों में बनी चिंता कहा, वन विभाग मगरमच्छ को पकड़कर किसी दूसरे जलस्रोत में छोड़े (पेज चार ) भगवानपुर, एक संवाददाता। ठंड बढ़ते ही प्रखंड की सुवरा नदी के विभिन्न घाटों की ओर विचरण करते मगरमच्छ दिखने लगे हैं। इससे मछुआरों, पशुपालकों, किसानों व ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है। उनका कहना था कि वन विभाग को चाहिए कि वह मगरमच्छ को पकड़कर दूर के जलस्रोत में छोड़ दे, ताकि मछली मारने, पशुओं को पानी पिलाने, कपड़ा धोने या स्नान करने आनेवालों को दिक्कत नहीं हो सके। बुधवार को भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में सुवरा नदी पुल के पास एक मगरमच्छ को धूप लेते देखा गया। राहगीरों की नजर जैसे ही नदी के बाहर धूप ले रहे मगरमच्छ पर पड़ी, वह उसका वीडियो बनाने लगे। देखते ही देखते नवयुवकों की भीड़ जुट गई। सोनू पांडेय ...