भभुआ, फरवरी 15 -- भगवानपुर। प्रखंड के भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ में स्थित सुवरा नदी के पुराने सिंचाई पुल के समानांतर नया पुल निर्माण नहीं होने से परेशानी हो रही है। पूर्व के बने सिंगल लेन के इस पुल पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक है। पुल निर्माण निगम ने नया पुल निर्माण के लिए सर्वे किया था। लेकिन, अब तक कुछ नहीं हो सका। लग्न के समय रात में इस पुल पर वाहनों के आवागमन बढ़ने से जाम लग रहा है। सड़क पर खड़े वाहनों से आवागमन बाधित भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में बस पड़ाव का निर्माण अब तक नहीं कराया जा सका। इसके निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से शिलान्यास किया गया था। बस स्टैंड का निर्माण नहीं किए जाने से जीप, मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा, बस सड़क पर ही खड़ी की जा रही है। चालक वाहनों को सड़क पर खड़ा कर यात्रियों को उतारने व उसपर बैठाने का काम करत...