भभुआ, अगस्त 31 -- अपनी बहन की ससुराल देनवा गांव में दो माह से रह रहा था युवक पैर-हाथ धोने के दौरान शनिवार की रात नदी में गिर गया रामअवतार (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के देनवा गांव के बधार से गुजरी सुवरा नदी में डूबने से शनिवार की रात एक युवक की मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय रामअवतार बिंद नगर थाना क्षेत्र के बरना गांव निवासी ददन बिंद का पुत्र था। वह दो माह से अपनी बहन की ससुराल देनवा गांव में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद रामअवतार सोने चला गया। देर रात जब उसे शौच की जरूरत पड़ी, तो वह नदी की ओर चला गया। नदी में हाथ-पैर धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। देनवा गांव में मौजूद जिला पार्षद विकस सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि मृतक का परिवार काफी...