भभुआ, नवम्बर 21 -- पर्यटन व धार्मिक स्थल मुंडेश्वरी धाम में इस पथ से राह तय करते हैं श्रद्धालु बदहाल सिंगल लेन के पुल पर नवरात्र में जाम लगने से फंस जाते हैं वाहन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में चर्चित है। लेकिन, इस महत्वपूर्ण स्थल पर पहुंचने के लिए सुवरा नदी पर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित पुराना पुल बदहाल हो गया है। इसके समानांतर में नया पुल का निर्माण किया जाना था। लेकिन, इस दिशा में अब तक ठोस पहल नहीं हो सकी। मुंडेश्वरी में शारदीय व चैत नवरात्र, श्रावणी मेला में यहां कई प्रदेशों के श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते हैं। लेकिन, बदहाल सिंगल लेन के पुल पर ऐसे अवसर पर अक्सर जाम लग जाता है, जिसमें श्रद्धालुओं के वाहन फंस जाते हैं। भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां ने बताया कि उनके कार्...