भभुआ, जुलाई 22 -- संकरी होती जा रही है नदी की चौड़ाई, मिट्टी से भरने लगी है नदी अतिक्रमण से लोगों को नदी तट पर आने-जाने में हो रही दिक्कत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुवरा नदी की जमीन को अतिक्रमित कर खेती किए जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। नदी की चौड़ाई भी कम हो रही है। भगवानपुर में नदी के नहर पुल के दक्षिण व सुवरा नदी के पश्चिमी तट पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा खेती की जा रही है। बताया गया है कि नदी की उक्त दिशा में बिहार सरकार की काफी जमीन है। इस ओर अफसरों की नजर नहीं जा रही है। इस कारण नदी की जलधारा तक अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण कर खेती करने से नदी की जलधारा पतली होती जा रही है। ऐसे में आमजनों को नदी में स्नान करने व कपड़ा धोने जाने और मवेशियों को नदी में पानी पिलाने के लिए ले जाने में काफी दिक...