भभुआ, जून 20 -- नदी के तट पर खेती करने से रोकने की दिशा में पहल नहीं कर रहा प्रशासन ग्रामीणों को स्नान करने, मवेशियों को पानी पिलाने ले जाने में हो रही दिक्कत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुवरा नदी के विभिन्न घाटों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती करने से आमजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण निर्मल सिंह और दिव्यांशु कुमार ने बताया कि नदी घाट पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। मना करने पर किसान झगड़ा करने के मूड में आ जाते हैं। इससे नदी में स्नान करने और कपड़ा साफ करने के लिए आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। अब चंद दिनों में बरसात शुरू होगी। तब परेशानी और बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में इधर-उधर की गंदगी आकर घाट के आसपास जमा हो जाती है। इससे स्नान कर पूजा करने जानेवाले लोगों को परेशा...