भभुआ, नवम्बर 25 -- संकरी होती जा रही है नदी की चौड़ाई, मिट्टी से भरने लगी है नदी अतिक्रमण से लोगों को नदी तट पर आने-जाने में हो रही परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुवरा नदी की जमीन को अतिक्रमित कर कुछ लोगों द्वारा खेती की जा रही है, जिससे नदी की चौड़ाई कम होती जा रही है। भगवानपुर नदी के बंगलवा घाट, टेढ़वां घाट और नहर पुल के दक्षिण व सुवरा नदी के पश्चिमी तट पर अतिक्रमण कर बड़े पैमाने पर खेती की जा रही है। बताया जाता है कि नदी की उक्त दिशा में बिहार सरकार की काफी जमीन है। इस ओर अफसरों की नजर नहीं पहुंच रही है। इस कारण नदी की जलधारा के समीप तक अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण कर खेती करने से नदी की जलधारा पतली होती जा रही है। नदी की चौड़ाई कम होने लगी है। ऐसे में आमजनों को नदी में स्नान करने जाने और मवेशियों को न...