प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- सुवंसा। फतनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सुवंसा बाजार के नौडेरा मिश्रान गांव में बुधवार रात अचानक ड्रोन कैमरा दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। नौडेरा निवासी जितेंद्र तिवारी के घर के ऊपर बुधवार रात संदिग्ध ड्रोन मंडराता देखा गया। इसकी सूचना परिजनों ने पड़ोसी दुर्गा प्रसाद तिवारी को दी। उन्होंने मामले की जानकारी फतनपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी और सुवंसा चौकी प्रभारी राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की लेकिन देर रात तक ड्रोन कैमरे की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से गहन जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...