मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। शहर के मोहल्ला पीरगैब स्थित दरगाह हजरत सुल्तान साहब पर शनिवार को हिंद वली ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ की सालाना नज्र पेश की गई। नज्र पेश के बाद दरगाह में दस्तरख्वान सजाया गया, जहां कुल शरीफ का आयोजन किया गया। इसके बाद मिठाइयों का वितरण किया गया। महफिल में सलातो-सलाम पेश किया गया और मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे व खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई। दरगाह के सज्जादानशीन सैयद अली नईम चिश्ती ने बताया गया कि हजरत सुल्तान साहब का सालाना उर्स 1 जनवरी से शुरू होगा, जबकि उर्स का कुल शरीफ 4 जनवरी को अदा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...