अररिया, अगस्त 8 -- सुबह नौ बजे टोटो से निकला था घर से, 12 बजे दोपहर दिखा शव फारबिसगंज छुआपट्टी वार्ड संख्या 16 का था रहने वाला था फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को रजिस्ट्री ऑफिस स्थित सुल्तान पोखर में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई । लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है और किनारे चप्पल और छड़ी रखी हुई है । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा जब लाश को बाहर निकला गया तो उसकी पहचान स्थानीय छुआपट्टी वार्ड संख्या 16 निवासी 71 वर्षीय फ्रेम मेकर मोहम्मद कैस अहमद के रूप में हुई । मोहम्मद कैस पिता स्वर्गीय मंजूर आलम मुख्य रूप से तस्वीर और शीशा में फ्रेमिंग और टीना का बक्सा बनाने का कार्य करता था। वह अपने पीछे तीन बेटा क्रमश: तौकीर और चुन्नू जो अपना निजी कार्य करता है, जबकि छोटा बेटा नन्हे जो अपने पिता के साथ रहता था, छोड़ ग...