बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय-तेल्हाड़ा मुख्य सड़क से जुड़ने वाली सुल्तानपुर-पिताम्बरपुर ग्रामीण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। दो-तीन साल पहले बनी यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से दर्जनों गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं, लेकिन बड़े वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। तेल्हाड़ा के पूर्व मुखिया अबधेश गुप्ता ने सरकार से कई बार इस सड़क की मरम्मत और पिताम्बरपुर से फल्गु नदी तक नई सड़क बनाने की मांग की है, ताकि पटना जाना आसान हो सके। हालांकि, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बरसात से पहले सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो इस पर चलना और भी मुश्किल हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...