लखनऊ, सितम्बर 30 -- सुल्तानपुर रोड पर गोसाईंगंज में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक में फंसकर बाइक सवार एक बुजुर्ग दो सौ मीटर बाइक समेत घिसटते गए। पेट्रोल पाइप निकलने से बाइक में आग लग गई, जिससे वह झुलस गए। उधर, राहगीरों को जुटता देख आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। गोसाईंगंज पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। गोसाईंगंज के गंगाखेड़ा निवासी राम सनेही (70) होटलों पर हींग सप्लाई करते हैं। मंगलवार सुबह वह मोपेड बाइक से खुर्दही बाजार की तरफ जा रहे थे। गोसाईंगंज के नवाबअली का पुरवा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस से उतरे ट्रक ने टक्कर मार दी। रामसनेही बाइक समेत ट्रक में फंस गए। इसके बाद भी ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार कम नहीं की। दो सौ मीटर दूर जाकर राम सनेही बाइक समेत छिटकर दूर जा गिरे। ...