लखनऊ, अप्रैल 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन विभाग द्वारा सुल्तानपुर में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से विकास कार्य किया जाएगा। विभाग की ओर से जिले के धार्मिक स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है। विभाग द्वारा स्वीकृत करीब 03.87 करोड़ रुपये की धनराशि से अलग-अलग परियोजनाओं के जरिए विकास कार्य किए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर के ग्राम मुरैनी के ब्लॉक दोस्तपुर स्थित बाब...