रायबरेली, दिसम्बर 13 -- यूपी के रायबरेली में खीरो थाना क्षेत्र के खांडेपुर नहर पुल के पास शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे मुखबिर खास की सूचना पर पहुंची एसओजी व खीरो थाने की पुलिस से दो अपाचे सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों बदमाशो के पैर में गोली लग गईं। पुलिस ने दोनों बदमाशो को पकड़कर इलाज के लिए सीएचसी खीरो पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में विकास पांडेय पुत्र रमेश पांडेय निवासी दिगंबर जैन स्कूल बादशाह नगर सब्जी मंडी कानपुर नगर व रितेश गौतम पुत्र जगदीश गौतम निवासी मकान नंबर 270 लाल बंगला कानपुर के है। दोनों ने साथ में मिलकर बीती पांच दिसम्बर की शाम चार बजे बरमन खेड़ा मजरे लच्छीपुर निवासिनी श्यामा गुप्ता पत्नी राम बाबू गुप्ता की लालगंज उन्नाव मुख्य मार्ग पर गौतमन ...