गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम सुल्तानपुर (ब्लॉक फर्रुखनगर) में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 30 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए जैव विविधता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों एवं वन्य जीवों की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किय...