रुडकी, सितम्बर 16 -- सुल्तानपुर में मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने चौकी पुलिस के साथ मिलकर सुल्तानपुर के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाइयां बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मंगलवार सुबह सुल्तानपुर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह नेगी के साथ मिलकर सुल्तानपुर स्थित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की छापेमारी की। छापेमारी की सूचना पर मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ मेडिकल स्टोर संचालक तो अपने स्टोर को बंद करके फरार हो गए। मेडिकल स्टोर पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर ने हिदायत दी कि वह मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की मौजूदगी में ही दवाइयां दे, लगातार अपने मेडिकल स्टोर में लगे कैमरे को सुचारू रखें। साथ ही फ्रिज और साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे...