रुडकी, सितम्बर 23 -- नगर पंचायत में कुछ लोग अवैध रूप से सड़क किनारे खुले में ही रखकर अवैध रूप से मछली, मांस की बिक्री कर रहे हैं। इसके चलते नवरात्र में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। लोगों ने मंगलवार को एसडीएम लक्सर से मामले की शिकायत की है। सुल्तानपुर नगर पंचायत में कब्रिस्तान के पास कुछ लोग कई गांवों के मुख्य मार्ग पर खुले में ही रखकर मांस की बिक्री कर रहे हैं। जबकि इस रास्ते से करीब 25 से 30 गांवों के लोग और स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं। ऐसे में मांस से परहेज करने वाले लोगों को इस रास्ते से गुजरने में परेशानी हो रही है। इस्माइलपुर ग्राम प्रधान विकास सैनी, पवन सैनी, अर्जुन सिंह, जयपाल, मोल्हड़ सिंह का कहना है कि बिना अनुमति के ही खुले में मांस की बिक्री की जा रही है। एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल ने चौकी पुलिस को कार्रवाई के लिए नि...