लखनऊ, जून 7 -- बलदीराय (सुल्तानपुर)। धनपतगंज थाना क्षेत्र के हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर पीरो सरैया गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के चट्टे से जा टकराई। इस हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों में से एक युवक की मौके पर तथा दूसरे की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल दो अन्य को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्रा भादा के पूरे रमधीर गांव निवासी राजेंद्र पांडे पुत्र शिवप्रसाद पांडे उर्फ चंदुल रोजी-रोटी के सिलसिले में शुक्रवार देर शाम हैदराबाद जा रहे थे। उनके बेटे उन्हें सुल्तानपुर छोड़कर आए थे, लेकिन उनकी ट्रेन किसी कारण छूट गई। ट्रेन छूटने पर उन्होंने अपने पुत्र शुभम को फोन किया। शुभम गांव के ही राम बहादुर की बोलेरो से उनके पुत्र अरविंद सरोज और अप...