रुडकी, सितम्बर 23 -- ऊर्जा निगम की टीम ने सुल्तानपुर नगर पंचायत और उससे सटे निहंदपुर में मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान पांच लोगों के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। ऊर्जा निगम ने पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि सुल्तानपुर में जरीना और कुर्बान के घर कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा निहंदपुर में अनीश, जाकिर, रईस के घर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। एसडीओ पथरी ने बताया कि पांचों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...