पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल से आए हाथियों ने सेहरामऊ क्षेत्र में दस्तक दी है। सुबह खेतों में हाथी होने की जानकारी पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों हो हल्ला करते हुए हाथियों को वहां से खदेडा। हाथियों ने किसानों की धान की फसल को रौंद दिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर और जगदीश गौटियां में मंगलवार की सुबह खेतों में हाथियों का झुंड आ गया। हाथी की आहट पर बारिश के बीच ही तमाम ग्रामीण हाथों में डंडा लेकर अपने-अपने खेतों की ओर दौड पडे। खेत पर देखा तो हाथी धान की फसल को रौंद रहे थे। हाथियों ने गांव के चुन्नीलाल शर्मा का दो एकड और छोटे लाल का तीन बीघा धान रौंदकर खराब कर दिया। इससे पहले हाथी अन्य किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते ग्रामीणों शोरगुल करना शु...