नोएडा, मई 16 -- नोएडा। सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण के काम की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। इस काम पर चार करोड़ 34 लाख 45 हजार रुपये खर्च करेगा। विधायक पंकज सिंह ने सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास किया। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गांव के लोगों की मांग पर प्राधिकरण करीब 1100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तालाब को विकसित करेगा। तालाब के चारों ओर लोगों के टहलने के लिए पैदल पथ बनाया जाएगा। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसको छठ पूजा आदि त्योहार के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा। शिलान्यास के कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, भाजपा के महानगरध्यक्ष महेश चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...