रुडकी, नवम्बर 11 -- क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर शाम एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि चाकू के साथ शुभम कुमार निवासी टांडा महतौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...