लखनऊ, नवम्बर 18 -- सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक दो अलग-अलग स्थानों पर हादसे हुए। हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पहला हादसा सोमवार रात माइल्डस्टोन 151.200 पर हुआ। सड़क पर पड़ी एक मृत नीलगाय से टकराकर अरविंद राय निवासी अष्टभुजी कॉलोनी गाजीपुर की कार क्षतिग्रस्त हो गई। उनके साथ अभिषेक राय और संदीप मिश्रा सवार थे। टक्कर से कार का टायर फट गया। इसी बीच पीछे से आ रही कार पहले से खड़ी कार में जा टकराई। कार चालक रमेश चंद्र यादव निवासी जूही सफेद कॉलोनी, कानपुर की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। दूसरा हादसा मंगलवार सुबह माइल्डस्टोन 157.300 पर हुआ, जब कूरेभार से गुड़ लेकर दोस्तपुर जा रही पिकअप का पिछला टायर अचानक फट गया। गाड़ी में चालक सुधीर रावत निवासी खाशानपुर, जौनप...