बिजनौर, दिसम्बर 28 -- जिले में पूर्वी गंगा नहर की नहटौर टेल स्केप के अंतर्गत आने वाली सुल्तानपुर माइनर नहर की पटरी टूटने से किसानों पर बड़ी आपदा आ गई। नहर का पानी अचानक खेतों में भर जाने से माड़ी, उल्लेढ़ा, हीमपुर और पुठ्ठा गांवों के काफी किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी है। रविवार सुबह किसानों के साथ हादसा हो गया। ग्राम उलेढ़ा के पास नहर की पटरी पर बनी सड़क लगभग 20 मीटर तक चलने के बाद अचानक टूट गई, जिससे सड़क का कई मीटर हिस्सा बह गया और क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंचाई के लिए नहर में पाइप दबाए जाने से मिट्टी हट गई। इसके बाद नहर के पानी ने धीरे-धीरे कटाव शुरू किया और कुछ ही समय में कटाव इतना गहरा हो गया कि सड़क पूरी तरह जलमग्न होकर टूट गई। जिससे राहगीरों...