बिहारशरीफ, मई 23 -- सुल्तानपुर-पितांबरपुर सड़क गड्ढों में तब्दील, हो मरम्मत तेल्हाड़ा से जुड़ी यह सड़क दर्जनों गांवों का मुख्य रास्ता मरम्मत नहीं हुई तो बारिश में बढ़ेगा खतरा फोटो: पितांबरपुर सड़क: एकंगरसराय के सुल्तानपुर से पितांबरपुर जाने वाली जर्जर सड़क। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के सुल्तानपुर से पितांबरपुर तक की ग्रामीण सड़क की जर्जर हालत से नालंदा और जहानाबाद के दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं। यह सड़क तेल्हाड़ा मुख्य मार्ग से जुड़ती है और हजारों ग्रामीणों के लिए आवागमन का प्रमुख रास्ता है। गड्ढों और टूटी पीसीसी ढलाई ने बड़े वाहनों का चलना मुश्किल कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत न होने से बारिश में स्थिति और खराब हो सकती है। कुछ वर्ष पहले इस सड़क का कालीकरण और गांवों में पीसीसी ढलाई की गई थी। लेकिन, अब सड़क गड्ढों स...