काशीपुर, जनवरी 4 -- बाजपुर। सुल्तानपुर पट्टी में रविवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक की पहचान सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला शिव नगर निवासी 25 वर्षीय चरन दिवाकर पुत्र सुंदर दिवाकर के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला शिव नगर निवासी 25 वर्षीय चरन दिवाकर पुत्र सुंदर दिवाकर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से चरन की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस...