काशीपुर, अप्रैल 20 -- बाजपुर। रविवार को सुल्तानपुर पट्टी में तेंदुए का शावक मिलने से लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर को शावक को सुपुर्द कर दिया गया। मोहल्ला आदर्श नगर के स्टेशन कॉलोनी में गेहूं कटाई चल रही थी कि अचानक तेंदुए के शावक को देख सब हैरान हो गए। प्रत्यक्षदर्शी सलीम रजा ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर बन्नाखेड़ा दीवान सिंह रौतेला ने शावक को अपने कब्जे में लिया। तेंदुए का शावक भूखा था जिसको वन विभाग की टीम के सामने दूध पिलाया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम शावक को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...