काशीपुर, अगस्त 19 -- बाजपुर। मंगलवार को सुल्तानपुर पट्टी में प्राचीन जोगेश्वर महादेव शिव मंदिर कमेटी के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण पालकी शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली और कोसी नदी पर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण गोपाल का पारंपरिक स्नान कराया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन राजीव कुमार सैनी ने हवन-पूजन के बाद श्रीराम डोल एवं श्रीकृष्ण पालकी शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...