काशीपुर, नवम्बर 10 -- बाजपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने रविवार देर रात ग्राम सरकरा में एक घर में छापा मारकर घर से एक पशु की खाल बरामद की है। जांच के बाद पशु चिकित्साधिकारी ने बरामद खाल को गोवंश पशु की बताया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सरकरा में रहने वाले यामीन पुत्र यासीन के घर में प्रतिबंधित गोमांस है। सूचना के बाद टीम रविवार की देर रात यामीन के घर पहुंची। चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने टीम के साथ यामीन के घर की तलाशी ली जहां पुलिस को एक पशु की खाल बरामद हुई जिसका वजन 12 किलो था। जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर खाल के सैंपल लिए और खाल को कब्...