काशीपुर, अक्टूबर 10 -- बाजपुर। नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी की 30 वर्षीय युवती रितु मौर्य का चयन उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर होने के बाद परिजनों व क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। शुक्रवार को भाजपा से पूर्व दर्जाधारी राजेश कुमार, सुल्तानपुर पट्टी के चेयरमैन राजीव सैनी कार्यकर्ताओं के साथ रितु के आवास पर पहुंचकर शुभकमनाएं दीं। रितु मौर्य ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त नकल विरोधी अध्यादेश के कारण ही ये संभव हो पाया। रितु ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता बालकिशन मौर्य ने हमेशा मुझे पुलिस में भर्ती करने का सपना देखा था, उन्हीं के आशीर्वाद से ये संभव हुआ। मौके पर शिबू मौर्य, गुरमुख सिंह, सभासद राजीव सैनी, सभासद जॉनी मौर्य, कैलाश दिवाकर, अरविंद सैनी, संजीव कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...