गुड़गांव, जून 1 -- गुरुग्राम। सुल्तानपुर पक्षी झील के पास अवैध निर्माण करने वालों पर वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध निर्माण चिह्नित कर इसकी सूची जिला उपायुक्त, तहसीलदार, डीटीपीई और डीएफओ को भेजी गई है। वन विभाग ने तहसीलदार से अवैध निर्माण करने वालों का जमीन से जुड़ा डाटा मांगा है। यहां से जानकारी आने के बाद अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस के साथ मामला भी दर्ज कराया जाएगा। बता दें कि सुल्तानपुर पक्षी झील के पास सैकड़ों की संख्या में अवैध निर्माण किए गए हैं। इसमें झील के पास ही एक किलोमीटर के दायरे में ही रिसॉर्ट, फार्म हाउस और अन्य अवैध निर्माण हैं। नियम के अनुसार झील के आसपास निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद निर्माण होने से झील में हर साल आने वाले पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है। वन्य जीव अधिकारी रामकुमार जांग...