गुड़गांव, नवम्बर 3 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। सुल्तानपुर झील के चारों ओर 10 वॉच टावर बनाए जाएंगे। इनकी मदद से पर्यटक अब झील के किनारे से ही नहीं, बल्कि एक ऊंचे स्थान से विदेशी परिंदों का आसानी से दीदार कर सकेंगे। वन्यजीव विभाग ने इसकी योजना तैयार कर ली है। अभी तक सुल्तानपुर झील आने वाले पर्यटक केवल झील के किनारों पर खड़े होकर पक्षियों को निहारा करते थे। कई बार सघन वनस्पति और दूरी के कारण पक्षियों को साफ देख पाना मुश्किल होता था। ऐसे में विभाग ने झील के चारों ओर दस से अधिक ऊंचे वॉच टावर बनाने का फैसला लिया है। पर्यटकों को ये सुविधाएं मिलेंगी उत्कृष्ट अवलोकन : ऊंचाई पर होने के कारण, पर्यटक जल-पक्षियों और दूर पेड़ों पर बैठे पक्षियों को बिना किसी बाधा के साफ-साफ देख सकेंगे। इससे पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान करना आसान हो जाएगा।...