प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के साथ कंधई इलाके में टप्पेबाजी की घटनाओं में सीसीटीवी से चिह्नित सभी आरोपी गोंडा के रहने वाले हैं। सुल्तानपुर जिला जेल में बंद पांच आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस कोतवाली ले आई। उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इलाके में टप्पेबाजी की सभी घटनाओं का इनसे खुलासा होने की उम्मीद है। कंधई के रखहा बाजार में बाइक की डिक्की से रुपये उड़ाने वालों की पुलिस कई महीने से तलाश कर रही थी। सीसीटीवी से उन्हें चिह्नित कर उनके घर गोंडा तक छापामारी की, लेकिन वे नहीं मिले। इस बीच पांच आरोपियों के सुल्तानपुर जेल में बंद होने की जानकारी पर पट्टी के एसआई राजेश कुमार शुक्ला कोर्ट के आदेश से सभी को यहां ले आए। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी गैंग ने इलाके में टप्पेबाजी की सभी घटनाओं को अंज...