चंदौली, दिसम्बर 28 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत स्थित दलित बस्ती में जाने वाला मार्ग वर्षों से पूरी तरह उपेक्षित पड़ा हुआ है। इसी मार्ग से होकर स्कूली बच्चे, महिलाएं और ग्रामीण आवागमन करते हैं। जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी सड़क के निर्माण या मरम्मत की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। सड़क आज भी कच्चे रूप में ही मौजूद है, जिस पर न तो सीमेंट-कंक्रीट का निर्माण कराया गया है और न ही किसी उच्च गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना इस रास्ते से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे चिं...